भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और मॉडर्न डे क्रिकेट सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन्स न केवल भारत में है बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी की दीवाने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बहुत है, जिसका एक उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला। जब पाकिस्तान के बलोचिस्तान के एक कलाकार ने रेत पर विराट कोहली का विशाल चित्र बनाया है। उनका यह चित्र सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और भारत से उन्हें इस कलाकारी के लिए ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है।
बलोचिस्तान के समीर शौकत ने विराट कोहली का रेत पर चित्र बनाते हुए का वीडियो डाला है और उन्होंने बताया है कि हमारी तरफ से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को यह तोहफा है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की तूफानी और मैच जिताऊ पारी खेली थी। जिसके बाद से दुनिया भर में उनके फैन्स बढ़ गए हैं और उन्हें अपने-अपने तरीके से प्रोत्साहित कर रहें हैं। पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले में भी विराट कोहली 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे थे और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया है।
पिछले कुछ सालों से विराट कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था। यहाँ तक कि उन्हें टी20 फॉर्मेट छोड़ने की भी सलाह दी जाने लगी थी लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद मिले लम्बे ब्रेक और एशिया कप में हुए शानदार प्रदर्शन का रंग अब टी20 विश्व कप में भी दिखाई पड़ रहा है। क्रिकेट फैन्स के मानना है कि विंटेज विराट की वापसी हो गई है और अब वह इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित होंगे।