आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत आ गई है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आये हैं। बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाक टीम बुधवार (27 सितम्बर) को हैदराबाद पहुंची, जहाँ खिलाड़ियों का भारतीय समर्थकों द्वारा गरमजोशी से स्वागत हुआ, जिसकी शायद इन खिलाड़ियों को भी उम्मीद नहीं थी। वहीं भारतीय फैंस द्वारा मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद कप्तान बाबर समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों के रिएक्शन सामने आये हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आज़म भी पहली बार भारत की सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएंगे। यहाँ पहुंचने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा, 'हैदराबाद में प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं।'
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी टीम के साथ भारत आगमन के बाद इंस्टा पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अब तक शानदार स्वागत।'
पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान भी फैंस द्वारा शानदार तरीके से स्वागत किये जाने के बाद खुश नजर आये। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां के लोगों द्वारा अद्भुत स्वागत। सब कुछ बहुत सहज था। अगले 1.5 महीने के लिए उत्साहित हूँ।'
डिनर में पाक टीम को परोसी गई हैदराबादी बिरयानी
गौरतलब है कि एयरपोर्ट से निकलने के बाद टीम बस के जरिये सभी खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया। जहाँ स्टाफ मेंबर्स द्वारा पूरी टीम का भव्य तरीके से स्वागत हुआ। इसके बाद बाबर आज़म एंड कंपनी ने डिनर में हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ़ उठाया। खिलाड़ियों के साथ पाक टीम के समर्थक भी अपने खिलाड़ियों की भारत में इस तरह की मेजबानी होते देखकर काफी खुश हैं।
वहीं क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान टीम हैदराबाद में ही वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 2 अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद वे 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।