PCB ने अहम चयन समिति के चेयरमैन का किया ऐलान, पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज सौंपी जिम्मेदारी

Pakistan v West Indies - T20 International
वर्ल्‍ड कप 2023 में पाकिस्‍तान के लचर प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने प्रबंधन में काफी बदलाव कि

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) को जूनियर चयन समिति के चेयरमैन के रूप में नियुक्‍त किया गया है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी जानकारी दी। ध्‍यान दिला दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2007 में भारत (India Cricket Team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के जरिये अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया।

सोहेल तनवीर ने 2 टेस्‍ट, 62 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया और कुल 130 विकेट लिए। वो 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा भी थे।

तनवीर का जूनियर चयन समिति के चेयरमैन के रूप में पहला कार्य 2023 एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्‍तान की अंडर-19 स्‍क्‍वाड का चयन होगा। यह टूर्नामेंट यूएई में 8 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसके बाद पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम 13 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगी।

सोहेल तनवीर के हवाले से पीसीबी ने कहा, 'मैं पीसीबी प्रबंधन समिति के चेयरमैन जका अशरफ द्वारा जूनियर चयन समिति के प्रमुख के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए आभारी हूं। मैं वाकई सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। इस समिति का चेयरमैन नियुक्‍त होना बड़ी जिम्‍मेदारी है और मैं इस उत्‍साहित चुनौती पर ध्‍यान दे रहा हूं। मुझे हमारी युवा प्रतिभाओं की क्षमता पर विश्‍वास है और हम मिलकर जमीन से अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सफलता का रास्‍ता बनाने का लक्ष्‍य बनाएंगे।'

ध्‍यान दिला दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 में पाकिस्‍तान के लचर प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने प्रबंधन में काफी बदलाव किए हैं। इंजमाम उल हक ने प्रमुख चयनकर्ता पद से इस्‍तीफा दिया तो पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को यह भूमिका सौंपी गई।

पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का निदेशक बनाया गया। प्रबंधन के अलावा पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की लीडरशिप में भी बदलाव किए गए। बाबर आजम ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से कप्‍तानी छोड़ी। इसके बाद शान मसूद को टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया और शाहीन अफरीदी को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। हालांकि, पीसीबी ने पाकिस्‍तान वनडे टीम के नए कप्‍तान के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now