भारत में इस साल एकदिवसीय विश्व कप (ICC World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी लेकिन फाइनल से पहले इस विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 15 अक्टूबर को आयोजित होगा और खबरें यह भी आ रही है कि यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी प्रकार की मुहर नहीं लगी है लेकिन इस ब्लाकबास्टर मुकाबले को इस बड़े वेन्यू से बड़ा मैदान शायद ही मिले। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पीसीबी चेयरमैन नजाम सेठी ने अहमदाबाद वेन्यू का मजाक उड़ाया है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, 'जब मैंने यह सुना कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में होना है, तो मैं मुस्कुराया और खुद से कहा - 'यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि हम भारत न आएं।' मेरा मतलब है कि अगर आपने चेन्नई या कोलकाता कहा होता, तो यह समझ में आता लेकिन अहमदाबाद को लेकर मुझे भी हंसी आई है।'
74 वर्षीय नजाम सेठी ने एशिया कप और विश्व कप के हायब्रिड मॉडल पर भी बात की और कहा कि, 'अगर भारत अब तटस्थ स्थान चाहता है और हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करता है, तो हम विश्व कप में उसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करेंगे। पाकिस्तान अपने विश्व कप के मैच ढाका या किसी अन्य स्थान पर खेल सकता है, जिसके लिए भारत सहमत है, और इसी तरह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिल सकता है।'
आपको बता दें कि विश्व कप से पहले पाकिस्तान के पास इस साल के एशिया कप को होस्ट करने के अधिकार हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने साफतौर पर यह कह दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप खेलने नहीं जाएगी। जिसके बाद हडकंप मच गया और तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने हायब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है।