पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद PCB अध्यक्ष ने कप्तान, कोच समेत सभी से मांगी रिपोर्ट, बैठक में लिए कुछ कड़े फैसले

Photo Courtesy : Pakistan Cricket
Photo Courtesy : Pakistan Cricket

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की पुरुष क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जाका अशरफ की नेतृत्व में बुधवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मिकी आर्थर के साथ-साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam), उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan), पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज़ समेत राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे। इनमें मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पटिक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी शामिल थे।

इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इन सभी सदस्यों को एशिया कप में टीम के प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा खिलाड़ियों की चोटों और उनके ठीक होने के लिए चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए डॉ. सोहेल सलीम भी इस बैठक का हिस्सा बने थे।

पीसीबी अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

पीसीबी के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस बैठक में टीम के हालिया प्रदर्शन, टीम में सुधार लाने के उद्देश्य, खिलाड़ियों की फिटनेस, और भविष्य की योजनाओं के हर पहलू पर चर्चा की गई। इसके अलावा खिलाड़ियों के कार्यभार को ठीक से प्रबंधित करने और बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। पीसीबी अध्यक्ष ने इस समीक्षा बैठक के बारे में कहा कि,

"इस बैठक में सभी को शामिल करने का मकसद एक विस्तृत चर्चा करना था, जिसमें सभी लोग खुलकर अपनी-अपनी बात रख सकें, समस्याओं की पहचान कर सकें और उनके समाधानों के बारे में बात कर सकें। हमें अपनी ताकत और कमजोरियों पर बहस करनी होगी ताकि हम यह पता लगा सकें कि हमें अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए क्या करना है।"

पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष ने पिछले प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

"इस बैठक में हुई चर्चा से पता चला कि पिछले प्रबंधन ने बहुत सारे खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी, जिसके कारण वो अपने राष्ट्रीय मैच में खेलने से पहले थक जाते थे। हालांकि, अब हमने खिलाड़ियों के कार्यभार को ठीक तरीके से प्रबंधित करने और राष्ट्रीय मैचों को प्राथमिकता देने के लिए कुछ सक्रीय कदम उठाने का फैसला किया है।"

पीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक इस बैठक का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात की और आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को अंतिम रूप दिया है, जिसकी घोषणा शुक्रवार सुबह 11:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now