पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan) में पिछले कुछ महीनों से काफी उथल-पुथल चल रही है। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी और उनकी टी20 बल्लेबाजी पर हर कोई निशाना साध रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजाम सेठी (Najam Sethi) ने बड़ा खुलासा करते हुए हैरान करने वाली जानकारी सभी के सामने रखी है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की अगुआई वाली चयन समिति ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का चयन किया था और इस चयन समिति के लोग बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे। इसी सन्दर्भ में नजाम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है।
नजाम सेठी ने एक यूट्यूब चैनल पर इस सन्दर्भ में कहा कि, 'जब हमने पीसीबी का कार्यभार संभाला था तब हमने एक अंतरिम चयन समिति बनाई थी। चयनकर्ताओं के बोर्ड में आने से पहले, उन्होंने हमसे कहा कि कुछ बदलाव करने होंगे और बाबर आजम को कप्तान के पद से भी हटाना होगा। हालाँकि, जैसे ही उन्हें नियुक्त किया गया, उन्होंने कहा कि बाबर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैंने उनसे कहा कि आप अपना मन बदलने के हकदार हैं।'
नजाम सेठी ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर आगे कहा कि, 'जब तक बाबर आजम एक सफल बल्लेबाज और सफल कप्तान रहेगा, तब तक वह कप्तानी करते रहेंगे। यदि आप लगातार सीरीज हारते हैं, तो लोग आपकी कप्तानी और काबिलियत पर सवाल खड़े करते रहेंगे।' आपको बता दें कि हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह का दौरा किया था, जहाँ पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया। इस सीरीज के लिए बाबर आजम को आराम देकर उनके स्थान पर शादाब खान को कप्तान नियुक्त किया गया था।
इससे पहले पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने फाइनल तक सफर तय किया था। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही, जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई।