पाकिस्‍तान सुपर लीग 2023 के साथ खेली जाएगी पीसीबी की महिला टी20 लीग

New Zealand v Pakistan - 2022 ICC Women
पाकिस्‍तान की महिला टी20 लीग और महिला आईपीएल 2023 में टकराव की संभावना

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला टी20 लीग (Women's T20 League) के लांच की घोषणा की है। महिला टी20 लीग का उद्घाटन संस्‍करण अगले साल के पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के साथ हो सकता है। इसमें 12 मुकाबले खेले जाएंगे और यह सभी मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

पाकिस्‍तान सुपर लीग के फाइनल से एक दिन पहले यानी 18 मार्च 2023 को महिला टी20 लीग का फाइनल खेला जाएगा। इस लीग में चार टीम हिस्‍सा लेंगी, जिसमें से प्रत्‍येक टीम में कुल 18 खिलाड़ी होंगे। इसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, 'मुझे महिलाओं की लीग की घोषणा करके खुशी हो रही है। यह लीग युवा महिला क्रिकेटरों को महान खेल की तरफ आकर्षित करेगी और हमारे मौजूदा खिलाड़‍ियों को अपनी शैली बढ़ाने में मदद करेगी। हमारे खिलाड़ी जब विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ डग-आउट शेयर करेंगे तो शैली में इजाफा करने में मदद मिलेगी।'

महिला क्रिकेटरों को प्रदान होंगे बेहतर अवसर - रमीज राजा

रमीज राजा ने आगे कहा, 'यह इवेंट हमारी रणनीति का हिस्‍सा है, जिससे पाकिस्‍तान क्रिकेट को विभिन्‍न प्रारूपों में मजबूत बनाया जाए। हम ना सिर्फ अपनी क्रिकेट इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए आकर्षक ब्रांड्स बना रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के जरिये अपनी महिला क्रिकेटरों को बेहतर करियर अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। जितना ज्‍यादा हमारी महिला क्रिकेटर्स दबाव वाले इवेंट्स में हिस्‍सा लेंगी, उतना ज्‍यादा उन्‍हें सीखने को मिलेगा।'

रमीज राजा जब से पीसीबी चेयरमैन बने हैं, तब से महिला टी20 लीग को बढ़ाने पर तुले हुए हैं। वो पहली महिला टी20 लीग का आयोजन एशिया में करके भारत को पीछे छोड़ना चाहते हैं। यह उनके लक्ष्‍य की निरंतर थीम रही है। भारत ने 2018 से महिला टी20 चैलेंज आयोजित कराने को कहा, लेकिन आईपीएल के समान अब तक फ्रेंचाइजी आधारित महिला लीग की मेजबानी नहीं कर सका है। महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण का आयोजन मार्च 2023 में होना है, जिसके कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है।

इसका मतलब है कि महिला आईपीएल और महिला टी20 लीग के कार्यक्रम में टकराव हो सकता है। इससे लीग में विदेशी विकल्‍प पर पाकिस्‍तान को झटका लग सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment