पीयूष चावला ने वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी पसंदीदा भारतीय टीम, तीन प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर करके चौंकाया

India v Australia - 3rd ODI
पीयूष चावला ने तीन प्रमुख खिलाड़‍ियों को बाहर करके फैंस को हैरान किया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने आगामी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) के लिए अपने पसंदीदा 15 भारतीय खिलाड़‍ियों का चयन किया है। बता दें कि भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा।

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में करेगी। भारतीय टीम को इस साल खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है और मेजबान होने के नाते उस पर खिताब जीतने का दबाव भी ज्‍यादा है।

इसके अलावा भारतीय टीम की कोशिश 10 साल के आईसीसी खिताबी सूखे को खत्‍म करने की भी होगी। भारत ने 2013 में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था। तब एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था।

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी। इस बीच पीयूष चावला ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में अपनी 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की। चावला ने कुछ दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को शामिल नहीं करके फैंस को चौंका दिया है। चावला ने अपनी टीम में सात बल्‍लेबाजों, तीन ऑलराउंडर्स, तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स को शामिल किया है।

2011 वर्ल्‍ड कप चैंपियन टीम के सदस्‍य पीयूष चावला ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम चुनी, जिसमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्‍णा को शामिल नहीं किया। वहीं चावला ने युवा बाएं हाथ के बल्‍लेबाज तिलक वर्मा पर भरोसा जताया है। इसके अलावा चावला ने युजवेंद्र चहल को भी वर्ल्‍ड कप के लिए टीम में जगह दी है। पीयूष चावला ने जो टीम चुनी, उसका वीडियो स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर किया है।

पीयूष चावला की चुनी 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

Quick Links

App download animated image Get the free App now