टीम इंडिया में वापसी के लिए पृथ्‍वी शॉ को वजन घटाने को कहा गया: रिपोर्ट

पृथ्‍वी शॉ और रवि शास्‍त्री
पृथ्‍वी शॉ और रवि शास्‍त्री

बीसीसीआई ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की, जिसमें ओपनर पृथ्‍वी शॉ की अनदेखी की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्‍वी शॉ को भारतीय टीम में सेलेक्‍शन की दावेदारी में लौटने के लिए कुछ किलो वजन घटाने को कहा गया था।

पृथ्‍वी शॉ ने आखिरी बार 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व किया था, जहां वो केवल 0 और 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज से पृथ्‍वी शॉ को नजरअंदाज किया गया। आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में होने के बावजूद ओपनर को टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 24 खिलाड़‍ियों का दल चुना।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शॉ के नहीं चुने जाने के कारण का खुलासा किया, '21 साल की उम्र वालों में पृथ्‍वी शॉ टर्फ पर धीमा है। उसे कुछ किलो वजन और घटाने की जरूरत है। ऑस्‍ट्रेलिया में उसे फील्डिंग में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत भी हो रही थी। ऑस्‍ट्रेलिया से लौटने के बाद शॉ ने कड़ी मेहनत की। उनके सामने ऋषभ पंत उपयुक्‍त उदाहरण हैं। अगर पंत कुछ महीनों में चीजें बदल सकते हैं तो पृथ्‍वी भी कर सकता है।' बीसीसीआई सूत्र के हवाले से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने ये बातें कहीं।

सूत्र ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ प्रतिभाशाली हैं और जल्‍द ही टीम में वापसी करेंगे। सूत्र ने कहा, 'पृथ्‍वी शॉ को अगले कुछ टूर्नामेंट्स तक यही फॉर्म लेकर चलना होगा। उन्‍हें एक सीरीज के आधार पर चुना जाता है और फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हैं। वह अच्‍छे खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।'

इस बात को ज्‍यादा समय नहीं हुआ है जब रवि शास्‍त्री ने कहा कि टीम प्रबंधन ने पिछले साल रिषभ पंत को कड़ी फटकार लगाई थी और विकेटकीपर बल्‍लेबाज को वजन कम करने को कहा था। ऐसा लगता है कि पृथ्‍वी शॉ को यही सलाह दी गई है।

पृथ्‍वी शॉ ने पिछले कुछ महीनों में किया धमाका

ऑस्‍ट्रेलिया से लौटने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने अपनी बल्‍लेबाजी पर काफी काम किया और पिछले कुछ महीने में इसके नकारात्‍मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं। 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्‍वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया और 165.40 की औसत से 800 से ज्‍यादा रन बनाए। उन्‍होंने आईपीएल में भी अपना फॉर्म जारी रखा और दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शिखर धवन के साथ मिलकर कई मौकों पर धमाकेदार शुरूआत दिलाई।

आईपीएल में पृथ्‍वी शॉ ने 8 मैचों में 166 के स्‍ट्राइक रेट से 307 रन बनाए थे। दिल्‍ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर थी, लेकिन बोर्ड ने आईपीएल बबल में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के बाद टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया।

Quick Links