रुसो-रिजवान की तूफानी पारियों से मुल्‍तान की विशाल जीत, बाबर की टीम को 9 मैचों में मिली पहली जीत

बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली कराची किंग्‍स को 9 मैचों में पहली जीत मिली
बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली कराची किंग्‍स को 9 मैचों में पहली जीत मिली

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शनिवार को लाहौर में दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले यानी टूर्नामेंट के 25वें मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 117 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसके बाद दिन के दूसरे यानी लीग के 26वें मैच में कराची किंग्‍स (Karachi Kings) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 22 रन से हराया।

मुल्‍तान सुल्‍तांस की 9 मैचों में यह आठवीं जीत रही और वह टॉप पर बरकरार है। वहीं क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की 9 मैचों में यह छठी हार है और वह पीएसएल 2022 की अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है। लाहौर कलंदर्स की यह 8 मैचों में तीसरी हार रही और वह अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं कराची किंग्‍स ने जीत का खाता खोला और वह आखिरी स्‍थान पर है।

दिन के पहले मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। शान मसूद (57), कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (83*) और राइली रुसो (71) की आतिशी पारियों की बदौलत मुल्‍तान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 245 रन बनाए।

शान मसूद ने 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। रिजवान ने 54 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। वहीं राइली रुसो ने केवल 26 गेंदों में 9 चौके और चार छक्‍के की मदद से 71 रन बनाए। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से मोहम्‍मद इरफान, नसीम शाह और गुलाम मुदस्‍सर को एक-एक विकेट मिला।

246 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरी टीम केवल 15.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

क्‍वेटा की तरफ से उमर अकमल ही अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। अकमल ने 23 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय (38) और कप्‍तान सरफराज अहमद (17*) ही दोहरी संख्‍या में रन बना सके।

मुल्‍तान की तरफ से आसिफ अफरीदी, खुशदिल शाह डेविड विली, शाहनवाज दहानी और खुशदिल शाह ने दो-दो विकेट लिए। इमरान ताहिर को एक सफलता मिली। राइली रुसो को उनकी तूफानी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कराची ने खोला जीत का खाता

वहीं दिन के दूसरे मैच में कराची किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कराची की पूरी टीम 19.5 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हुई।

उसके चार बल्‍लेबाज बाबर आजम (39), कासिम अकरम (26), रोहेल नजीर (18) और लेविस ग्रेगोरी (27) दोहरी संख्‍या में रन बना सके। लाहौर कलदंर्स की तरफ से जमान खान और राशिद खान ने 4-4 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्‍मद हफीज के खाते में एक-एक विकेट आया।

150 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। लाहौर के भी चार बल्‍लेबाज ही दोहरी संख्‍या में रन बना सके। कामरान गुलाम (13), मोहम्‍मद हफीज (33), हैरी ब्रूक (26) और डेविड वीज (31) कुछ संघर्ष कर पाए।

अन्‍य बल्‍लेबाजों ने निराश किया। कराची की तरफ से मीर हमजा ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए। क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले। इमाद वसीम के खाते में एक विकेट आया। मीर हमजा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links