आज़म खान ने किया बाबर का बचाव, स्ट्राइक रेट को लेकर दिया करारा जवाब

आजम खान ने टी20 में स्ट्राइक रेट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
आजम खान ने टी20 में स्ट्राइक रेट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कल खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड (IU) ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स (QG) को आसानी के साथ शिकस्त दी। इस मैच के हीरो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोईन खान के बेटे आजम खान रहे, जिन्होंने 97 रनों की तूफानी पारी खेली और इस्लामाबाद का स्कोर 220 रनों तक पहुँचाया। यूनाइटेड टीम द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 157 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 63 रनों से गँवा दिया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजम खान (Azam Khan) को भेजा गया, जहाँ उनसे उनकी बेहतरीन पारी और उनकी फॉर्म को लेकर सवाल किये गए।

ऐसे में एक पत्रकार ने उनसे टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का अहम सवाल किया और बाबर आजम का भी जिक्र करते हुए अपनी बात रखी। पत्रकार ने आजम खान से पूछा कि टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की कितनी अहमियत है? क्योंकि पिछले मुकाबले में कप्तान बाबर आजम कह रहे थे कि लगातार छह आउट होने की वजह से बल्लेबाजी स्लो हो गई थी लेकिन आज आपकी टीम के भी तीन विकेट गिर चुके थे उसके बाद आपने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये, तो कितना जरुरी है स्ट्राइक रेट? पत्रकार के इस सवाल और बाबर आजम का बचाव करते हुए आजम खान ने जबरदस्त जवाब दिया है।

आजम खान ने जवाब में कहा कि, 'देखिये सलामी बल्लेबाजी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना बहुत बड़ा फर्क है। क्योंकि मिडिल ऑर्डर के पास गेंद कम होती है खेलने के लिए। इसलिए इन स्थानों पर केवल स्ट्राइक रेट देखा जाता है लेकिन सभी औसत पर ध्यान देते है और विश्व क्रिकेट के जितने भी बड़े पॉवर हिटर है उनका औसत कम और स्ट्राइक रेट ज्यादा रहता है। जहाँ तक बाबर भाई की बात है तो उनकी बात भी सही है। जब आपके छह आउट हो जाते है तो टीम को आगे बढ़ाना होता है। बाबर आजम दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है और उनकी आलोचना करना गलत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now