पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कल पेशावर ज़ाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गय।ा इस मुकाबले को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एकतरफा बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को मात दी और इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत प्राप्त कर ली। पेशावर ज़ाल्मी की यह दूसरी हार है, जबकि 4 में से 2 मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की हुई है। इस मुकाबले में पेशावर की तरफ से बाबर आजम का अर्धशतक देखने को मिला और वह अकेले एक छोर पर खड़े रहे और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 130 के करीब का रहा।
मैच खत्म होने के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और अपनी टीम की हार पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि, 'बाबर आपकी कवर ड्राइव तो बहुत मशहूर है और हर कोई उसे पसंद करता है लेकिन आपके स्ट्राइक रेट की भी बात अक्सर होती रहती है, तो आगामी मैचों में क्या बाबर अपने स्ट्राइक रेट को ऊपर लायेंगे?' बाबर आजम ने भी जबरदस्त जवाब देते हुए पत्रकार से कहा कि, 'और कितना अच्छा स्ट्राइक रेट चाहिए आपको? चलो 300 कर ले आप, हम बस कोशिश करते हैं।'
उसके बाद पत्रकार ने अपना सवाल आगे बढ़ाया और कहा कि, 'आपकी बल्लेबाजी बेहतरीन है। आप हमेशा रन बनाते है लेकिन लोग कहते हैं कि आप रन जरुर बनाते है लेकिन स्ट्राइक रेट सही नहीं होता। उनके इस बयान पर बाबर ने आगे कहा कि, 'देखिये सर बाते तो सभी करते हैं। पहले 10 ओवर मेरा स्ट्राइक रेट तक़रीबन 160 था लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरे और मैंने फिर साझेदारी करने का सोचा, न कि अपने स्ट्राइक रेट को 200 के पार ले जाऊ। ऐसी परिस्थितियों में स्ट्राइक रेट नीचे आता ही है क्योंकि आपको मोमेंटम बनाके रखना होता है और लगातार विकेट गिरने से दबाव आता है।'