PSL 2024 : फैंस द्वारा इमाद वसीम को बाबर आज़म के नाम से चिढ़ाने पर शादाब खान ने दी अहम प्रतिक्रिया 

Neeraj
फैंस ने इमाद वसीम को बाबर आज़म के नाम से चिढ़ाया
फैंस ने इमाद वसीम को बाबर आज़म के नाम से चिढ़ाया

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2024) का नौवां सीजन अब अंतिम चरण में है और आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट का दूसरा एलिमिनेटर पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था, जिसमें कुछ फैंस द्वारा शर्मनाक हरकत देखने को मिली थी।

पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुछ फैंस इस्लामाबाद के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को 'बाबर-बाबर' के नारे लगाकर चिढ़ाते नजर आये थे। वहीं, इमाद भी फैंस को और जोर-जोर से चिल्लाने का इशारा करते दिखे थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें खिलाड़ियों को आहत करती हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शादाब ने कहा कि

जाहिर तौर पर दुख होता है। इतने लंबे अरसे के लिए पाकिस्तान के लिए खेलना, प्रदर्शन करना। ऐसी चीजें जो हमारे फैंस कर रहे थे। आपको महसूस होता है, मैंने इसी मुल्क के लिए खेला है और इसी मुल्क के लिए मैच जिताएं हैं और हमारे लोग ऐसा ट्रीट कर रहे हैं तो वो थोड़ा फील होता है।

गौरतलब है कि 2023 में भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के दौरान बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसी वजह से वसीम ने उनकी आलोचना भी की थी। यही वजह है कि कुछ फैंस वसीम को बाबर आज़म के नाम के नारे लगाकर चिढ़ाते दिखे थे।

क्रिकेट की बात करें, तो दूसरे एलिमिनेटर इस्लामाबाद ने पेशावर को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस जीत में इमाद वसीम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने सैम अयूब (73) की पारी की बदौलत 185/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में इस्लामाबाद ने इस टारगेट को वसीम (59*) और हैदर अली (52*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत छह गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Quick Links