इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आगामी महीने में होने वाला है लेकिन इससे पहले आज सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज़ किये हुए खिलाड़ियों की घोषणा कर रही है। आईपीएल की पहली ट्रॉफी का ख्वाब देख रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2024 के लिए पंजाब की टीम ने केवल 5 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज और फिनिशर की भूमिका निभाते आ रहे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के नाम को देखकर हैरानी हुई है।
पिछले आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शाहरुख़ खान पर 9 करोड़ रुपए की बोली लगाईं थी और उन्हें दोबारा से अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन ज्यादा मौके न मिल पाने के चलते शाहरुख़ खान अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। शाहरुख़ खान के अलावा पंजाब किंग्स ने श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा को अपनी टीम से हटाया है।
गौरतलब करने वाली बात है कि पंजाब किंग्स ने 17 खिलाड़ियों पर अपना भरोसा कायम रखा है, जिसमें इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन, मैथ्यू शोर्ट और जॉनी बेयरस्टो का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के चलते पिछला सीजन नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर पंजाब के लिए खेलते नजर आयेंगे। पंजाब किंग्स का नेतृत्व पिछले साल शिखर धवन ने किया था और एक बार फिर वह इस टीम की कमान सँभालते हुए नजर आयेंगे।
पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ी
रिटेन : शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरीप्पा, शिवम सिंह।
रिलीज़ : शाहरुख़ खान, भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा।