पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज ने ब्रैड हैडिन को दिया अपनी IPL की सफलता का श्रेय

Atharva Taide, Punjab Kings, IPL 2023 (Image - Youtube)
Atharva Taide, Punjab Kings, IPL 2023 (Image - Youtube)

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अथर्वा तायड़े (Atharva Taide) के लिए आईपीएल (IPL 2023) काफी अच्छा साबित हुआ। वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से आईपीएल का यह सीजन खेले थे। पंजाब किंग्स ने शुरुआत में तो इस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया था, लेकिन सीजन के दूसरे भाग में अथर्वा ने कुछ कमाल की पारियां खेली। इस आईपीएल सीजन में अथर्वा ने कुछ शानदार शॉट्स खेलकर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का परिचय भी दिया है। अथर्वा ने अपनी इस सफलता का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) को दिया है।

एक स्पोर्ट्स कमेंटेटर डॉ. यश कशिकर के चैट शो में बात करते हुए अथर्वा टायड़े ने कहा कि,

“ब्रैड हैडिन ने मुझे इस सीज़न में मौका दिलवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे मैं पीबीकेएस (पंजाब किंग्स) के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं और मेरे आसपास का हर खिलाड़ी भी अपने शॉट खेल सकता है। मुझे टीम के लिए वो शख्स बनना है जो पारी को नियंत्रित और मजबूत कर सके।"

अथर्वा ने ब्रैड हैडिन से मिले टिप्स के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि,

"उन्होंने मुझसे कहा कि जैसे मैं नेट्स में बल्लेबाजी की शुरुआत करता हूं, वैसे ही मैच में भी करनी है। ऐसी ही आप इसे अपनी आदत बना सकते हो। क्योंकि आईपीएल में आपको ज्यादा नेट्स सेशन्स नहीं मिलते हैं। बहुत यात्रा करनी होती है, इसलिए आप अलग-अलग पिचों पर खेलते हैं। तो आप एक गेम दिल्ली में खेलोगे और अगला गेम धर्मशाला में खेल रहे हैं।"

अथर्वा ने इस सीजन में कुल 7 पारियां खेली, जिसमें 144.19 की स्ट्राइक रेट से कुल 186 रन बनाए। उनके मुताबिक ब्रैड हैडिन ने उन्हें कम समय में अलग-अलग विकेट की आदत डालने के बारे में समझाते हुए कहा कि,

"ऐसे में आपको दो अलग-अलग विकेट मिलेंगे, जहां उछाल और गति अलग-अलग है। आपको केवल एक नेट सत्र में ही सामंजस्य बिठाना होता है। इसलिए आपको नेट्स में भी वैसे ही बल्लेबाजी करनी होती है, जैसे कि किसी मैच में कर रहे हो। आप जाकर हर चीज को खराब नहीं कर सकते। आपको (नेट्स में भी) खुद को एक चुनौती देनी होती है, जैसे कि आप किसी खेल में बल्लेबाजी कर रहे हों। मैं जहां भी जाउंगा, जिस भी फॉर्मेट में खेलूंगा, हमेशा अपने आप को यही कहूंगा और यही करुंगा। क्योंकि इसी तरीके से मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन सकता हूं।"

Quick Links