अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) खेल रहे दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के लिए अभी तक टूर्नामेंट का मौजूदा संस्करण बेहद खास गुजरा है। उन्होंने अपनी टीम के पहले दो मुकाबलों में दो शतकीय पारियां खेली और संकेत दे दिया है कि वो अपने आखिरी वर्ल्ड कप को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लखनऊ में वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मुकाबले में उन्होंने अपने करियर का 19वां शतक बनाया और 106 गेंदों में 109 रन बनाये। इससे पहले बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी टीम के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भी 84 गेंदों में 100 रन बनाये थे।
इस तरह क्विंटन डी कॉक के नाम मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक दर्ज हो गए और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो पारियों में शतक बनाने के मामले में दिग्गज एबी डीविलियर्स की बराबरी की।
डीविलियर्स ने 2011 वर्ल्ड कप में सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 गेंदों में नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी और उसके बाद, अगले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 98 गेंदों में 134 रन बनाकर लगातार दूसरा शतक जड़ा था। अब इस मामले में क्विंटन डी कॉक ने एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर भी बने
दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक एबी डीविलियर्स ने ही बतौर विकेटकीपर वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा किया और उन्होंने जो लगातार दो शतक लगाए थे, वो बतौर विकेटकीपर ही लगाए थे। हालाँकि, इस वनडे वर्ल्ड कप में अब उनकी बराबरी क्विंटन डी कॉक ने कर ली है।
30 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ऐलान कर दिया था कि इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था और अब वनडे को भी अलविदा कहने की घोषणा कर चुके हैं।