दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) का वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में शतक जमाया, जो भारत (India Cricket team) के खिलाफ 16 पारियों में छठा वनडे शतक था।
क्विंटन डी कॉक (124) के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 287 रन बनाए और फिर 4 रन के करीबी अंतर से मैच जीता। डी कॉक को मैच और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
मैच के बाद क्विंटन डी कॉक ने कहा, 'विकेट बिलकुल सपाट नहीं था। मैं सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और यही महत्वपूर्ण पहलू था। मुझे सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि सभी टीमों के खिलाफ रन बनाना पसंद है। टेस्ट सीरीज और ब्रेक के बाद जब लौटा तो ट्रेनिंग के लिए एक सप्ताह का समय ही मिला। हमने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेली थी, इसलिए पहले मैच में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा था।'
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने क्विंटन डी कॉक की जमकर तारीफ की। कॉक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'क्विंटन ने शानदार प्रदर्शन किया और साबित किया कि वो हमारे लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं। रासी वान डर डुसैन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके अलावा अगर कहें कि सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी भी अच्छी रही। केवल आज के मैच में नहीं बल्कि एक ग्रुप में सबने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। यही हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती और बाधा थी। दो सीरीज में जीत हमारे आत्मविश्वास को और बेहतर करेगी।'
भारत का हुआ क्लीन स्वीप
क्विंटन डी कॉक (124) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को केपटाउन में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में भारतीय टीम को चार रन के करीबी अंतर से हरा दिया। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पारी 49.2 ओवर में 283 रन पर ही सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को चुनौतीपूर्ण बताते हुए बावुमा ने कहा, 'भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे अब तक के करियर की सबसे मुश्किल सीरीज थी।'