कोच राहुल द्रविड़ ने कहा - 'हम वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों पर सीमित हैं'

Rahul
 हम अपनी वर्ल्ड कप की टीम को लेकर काफी स्पष्ट हैं - राहुल द्रविड़
हम अपनी वर्ल्ड कप की टीम को लेकर काफी स्पष्ट हैं - राहुल द्रविड़

टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में अपने नाम की थी। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और उसके बाद से भारतीय टीम ने कई आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई है लेकिन खिताब जीतने से दूर रह गई। ऐसे में इस साल घरेलू मैदान पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया की निगाहें होंगी और 10 साल के सूखे को खत्म करने का लक्ष्य होगा। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर अहम बयान दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच से पहले राहुल द्रविड़ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कहा कि, 'मेरे अनुसार हम अपनी टीम को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि हमें कौन से खिलाड़ी चाहिए होंगे। हम वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों पर सीमित हैं। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी चोट से जूझ रहे हैं और जैसे ही वो आते हैं उन्हें टीम में शामिल करेंगे, जोकि उनकी रिकवरी पर भी डिपेंड करेगा कि वह अपनी वापसी पर कितना समय लेंगे।'

राहुल द्रविड़ ने इसी सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'हम अभी एक अच्छे माइंड सेट से आगे बढ़ रहे हैं और हम बेहद स्पष्ट हैं कि हमें क्या टीम खिलानी है। हम उम्मीद कर रहें हैं कि टीम के सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले। हम 15-16 खिलाड़ियों को अलग अलग तरह से परख रहे हैं। क्योंकि भारत में होने वाला विश्व कप अलग-परिस्थितियों में खेला जायेगा। इसलिए हमें एक फ्लेक्सिबल टीम की जरूरत होगी, जहाँ चार तेज गेंदबाज भी टीम में खेल सकते हैं और तीन स्पिनर्स भी टीम में जगह बना सकते हैं। इसलिए परिस्थिति के अनुसार हम सभी खिलाड़ियों को परख रहें हैं।'

Quick Links