"मेरा इरादा हमेशा टीम को कहीं से भी जिताने का रहेगा" 

Rahul
राहुल तेवतिया ने आगामी IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है (Photo - IPL)
राहुल तेवतिया ने आगामी IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है (Photo - IPL)

आईपीएल (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। सभी टीमों ने यूएई में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी अपनी शुरुआत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ मुकाबले से करेगी और टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का रिकॉर्ड पंजाब टीम के खिलाफ बेहतरीन रहा है। पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल में उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच की दिशा ही पलट दी थी। राहुल तेवतिया ने आगामी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बताया कि मैं वास्तव में इस मैच इंतजार कर रहा हूं, हालांकि सिर्फ वह मैच ही नहीं, बल्कि सभी सात मैचों का। मैं अपने सभी मैच एक ही ऊर्जा और इरादे के साथ खेलना पसंद करता हूं, लेकिन निश्चित रूप से पंजाब किंग्स के सामने अच्छी यादें हैं। इसलिए यह विशेष महसूस होता है।

रॉयल्स के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले राहुल तेवतिया ने आगे कहा कि यह मुझे बहुत विश्वास और आत्मविश्वास भी देता है कि मैं इसी तरह के प्रदर्शन कर सकता हूं और कुछ भी असाधारण कर सकता हूं, जो भी स्थिति हो। मेरा इरादा हमेशा टीम को कहीं से भी जिताने का रहेगा। उन्होंने आईपीएल के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन न होने पर कहा कि मुझे मालूम है कि इस सत्र के पहले हाफ में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर भरोसा है। मैं यूएई में खेले जाने वाले अगले सात मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करूंगा।

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2021 का पहला हाफ अच्छा नहीं रहा। टीम ने पहले 7 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल की है, तो 4 में उन्हें हार मिली है। अंक तालिका में राजस्थान पांचवें स्थान पर बनी हुई है। रॉयल्स चाहेगा कि यूएई में होने वाले मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर प्लेऑफ़ में जगह बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul