राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का फॉर्म इस आईपीएल (IPL 2023) सीजन में शानदार चल रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाये थे, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे थे और उन्होंने ऑरेंज कैप को हासिल किया था। उन्होंने अपना पिछला फॉर्म कायम रखा है।
इस आईपीएल में अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगा दिए हैं और कुल 204 रन बना लिए हैं। IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जोस बटलर ने आज की अपनी पारी के दौरान आईपीएल का एक बड़ा कीर्तिमान भी हासिल किया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे कर लिए हैं।
आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले वह 21वें बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि सबसे तेज 3000 रन पूरे करने में उन्होंने तीसरा नंबर हासिल किया है। जोस बटलर ने 85वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया और उन्होंने पारी के हिसाब से डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी को पीछे छोड़ दिया है। डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी ने 94-94 पारियों में यह मुकाम छुआ था लेकिन बटलर ने 9 पारी पहले ही 3000 हजार का आंकड़ा छू लिया। जोस बटलर से आगे केवल दो ही बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने 3000 रनों का आंकड़ा सबसे तेज 75 पारियों में हासिल किया था, तो केएल राहुल ने इतने रन बनाने के लिए 80 पारियां ली थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए कुल 6090 रन बनाये हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में शिखर धवन मौजूद हैं जिन्होंने 209 मैचों में 6469 रन बनाये है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 226 मैचों में 6788 रन बनाये हैं।