'राम-राम भाई सारया ने' राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को अलग अंदाज़ में दी जन्मदिन की बधाई

Photo Courtesy: Rajasthan Royals Twitter And Ankit Baiyanpuria Instagram
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Twitter And Ankit Baiyanpuria Instagram

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler)आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में उनकी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम भी शामिल हैं। राजस्थान ने इन दिनों सोशल मीडिया के एक वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए बटलर को बर्थडे विश किया जिसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

दरअसल, इन दिनों भारत में अंकित बैयानपुरिया नाम के एक यूट्यूबर अपने 75 डे हार्ड चैलेंज को लेकर काफी फेमस हो रहे हैं। वीडियो के दौरान बैकग्राउंड में जिस तरह से वो बोलते हैं उनके इस अंदाज को हर कोई पसंद कर रहा है, जिसके चलते कई लोग उनके स्टाइल को फॉलो करने में जुटे हुए हैं।

इस बीच राजस्थान ने भी बटलर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस ट्रेंड का इस्तेमाल किया। उन्होंने बटलर की दिनचर्या का एक वीडियो शेयर किया और बैकग्राउंड में अंकित के स्टाइल में पूरे दिन उन्होंने कौन-कौन से काम किये ये सब विस्तार से बताया।

वीडियो को पोस्ट करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा,

जोस भाई सा के जीवन का एक दिन।

राजस्थान के पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, जोस बटलर भी अंकित भाई के फैन बन गए।'

गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच पहले 4 मैचों की टी20 खेली गई थी जो कि 2-2 की बराबरी पर रही थी। इंग्लैंड और कीवी टीम अब चार मैचों की वनडे सीरीज खेली रही हैं। सीरीज का पहला मैच आज कार्डिफ में खेला जा रहा है जिसमें जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 296 रनों का टारगेट दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications