आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) का समापन्न पिछले महीने हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को मात देकर ख़िताब को हासिल किया। लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने जबरदस्त खेल दिखाया। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली और टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में इतिहास रचा। भारत के खिलाफ किसी भी वर्ल्ड कप मैच को जीतने में पाकिस्तान पहली बार कामयाब रहा था। इस मैच का अहम पल टीम इंडिया को शुरुआती झटके देने रहा, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल का विकेट सबसे महत्वपूर्ण था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कप्तान बाबर आजम को टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट करने का तरीका बताया था। बीबीसी के एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि, 'वर्ल्ड कप में जाने से पहले बाबर आजम से मेरी मुलाकात हुई और मैंने उनसे पुछा कि टीम इंडिया के खिलाफ क्या योजना रहने वाली है?
बाबर आजम ने रमीज़ राजा के इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे पास कुछ रणनीतियां हैं और साथ में क्रिकविज के कुछ एनालिस्ट भी है, जो काम आयेंगे। रमीज़ राजा ने उनसे कहा कि, 'मैं समझ सकता हूँ लेकिन भारत के पास भी तो इस प्रकार की तकनीकियाँ होंगी, जिससे वो आपके खिलाफ प्लान बना सकते हैं। फिर मैंने उसको रोहित शर्मा का विकेट लेने की योजना बताई और कहा कि, 'मैं तुम्हे रोहित शर्मा को जल्दी आउट करने का तरीका बताता हूँ। शाहीन अफरीदी 150 से ऊपर गेंदबाजी कर रहा है। उसके लिए शॉर्ट लेग लगाओ और सिंगल रन मत लेने। 150 की स्पीड से इनस्विंग यॉर्कर करवाओ और उन्हें जल्दी आउट करो।'
मैच के दौरान ऐसा ही देखने को मिला। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा के खिलाफ इनस्विंग यॉर्कर करवाई और वह एलबीडबल्यू आउट हो गए, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। पाकिस्तान ने 10 विकेट से यह मुकाबला जीतकर इतिहास बना दिया था।