प्रमुख टूर्नामेंट में वापस लौटेंगे राशिद खान, पिछले साल हुआ था बड़ा विवाद

BBL - Heat v Strikers
राशिद खान ने दी थी बीबीएल ना खेलने की धमकी

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने 2023-24 बिग बैश लीग (BBL) सीज़न के लिए खुद को उपलब्ध करवा दिया है। लिहाजा, उन्होंने बीबीएल (BBL) का बहिष्कार करने के अपने पुराने आह्वान को वापस ले लिया है।

दरअसल, अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान की सरकार है, और उसने देश में लड़कियों के लिए विश्वविधालय शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान के इसी फैसले का विरोध करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया था।

राशिद ने दी थी बीबीएल ना खेलने की धमकी

ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले का विरोध करने के लिए अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने 2022-23 का बीबीएल सीजन बीच में ही छोड़ दिया था और बीबीएल का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। उन्होंने एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर लिखा था कि,

"मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे खेलने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अगर अफगानिस्तान से खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असुविधाजनक है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए, मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा।"

उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने वाले अपने फैसले का बचाव किया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया था कि राशिद खान सहित देश के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्वागत है। बता दें कि राशिद खान के अलावा कुछ अन्य अफगानी खिलाड़ी जैसे मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इज़हारुलहक नवीद ने भी बीबीएल खेलने के लिए अपने-अपने नाम दिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, राशिद खान अब बीबीएल में खेलेंगे, जो 7 दिसंबर से 24 जनवरी तक होगी। हालांकि, साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग के साथ बीबीएल का एक छोटा ओवरलैप होने की उम्मीद है, जिसमें राशिद खान को एमआई केपटाउन की कप्तानी भी करनी है। लिहाजा, अगर दोनों टूर्नामेंट की कुछ तारीख एकसाथ हुई तो शायद राशिद को बीबीएल के कुछ मैच छोड़ने पड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि बीबीएल में राशिद पिछले 6 सीज़न से एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें वहां की जनता का बेहद प्यार भी मिला है और खुद राशिद भी कई बार ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के प्रति अपने प्यार का इज़हार करते हुए नजर आए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now