WTC Final: रविचंद्रन अश्विन के पास सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल मुकाबला खेलेगी। अश्विन अगर फाइनल में चार विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में 13 मैच खेले और 67 विकेट चटकाए। फिलहाल, डब्‍ल्‍यूटीसी स्‍पर्धा में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के नाम दर्ज है। कमिंस ने 14 टेस्‍ट में 70 विकेट लिए हैं। अश्विन के पास इस रिकॉर्ड को अब अपने नाम करने का शानदार मौका है।

अब जब डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल शुरू होगा तो सभी नजरें अश्विन पर रहेंगी। बहरहाल, आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने वाली न्‍यूजीलैंड की तरफ से डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं टिम साउदी। साउदी ने 10 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। साउदी को अगर यह रिकॉर्ड अपने नाम करना है तो उन्‍हें 20 विकेट लेना होंगे, जो असंभव सा है।

अश्विन ने डब्‍ल्‍यूटीसी में अब तक चार बार एक पारी में चार विकेट लेने का कमाल किया है। इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन उनकी बराबरी पर हैं। नाथन लायन ने 56 विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने डब्‍ल्‍यूटीसी मैच भारत (9 टेस्‍ट), ऑस्‍ट्रेलिया (3) और न्‍यूजीलैंड (1) में खेले हैं। इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि उन्‍होंने ज्‍यादातर विकेट भारत में ही लिए हैं। अश्विन ने घरेलू जमीन पर 52 जबकि 15 विकेट विदेशों में लिए। इसमें ऑस्‍ट्रेलिया में 12 जबकि न्‍यूजीलैंड में तीन विकेट लिए हैं।

डब्‍ल्‍यूटीसी में अश्विन ने घरेलू जमीन पर जो 52 विकेट लिए हैं, उसमें से 32 विकेट इस साल चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड के खिलाफ लिए। इंग्‍लैंड के खिलाफ अश्विन ने चार पारियों में 181 रन बनाए और कुल 32 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

अश्विन तोड़ सकते हैं मुरली का रिकॉर्ड: हॉग

हॉग ने रविचंद्रन अश्विन के प्रति समर्थन जाहिर किया है कि वो मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (800 टेस्‍ट विकेट) को तोड़ देंगे। हॉग ने गुरुवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन 8 साल और खेल सकते हैं और सर्वकालिक महान ऑफ स्पिनर बनकर संन्‍यास ले सकते हैं।

अश्विन ने अब तक 409 टेस्‍ट विकेट लिए हैं और दुनिया में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 15वें स्‍थान पर काबिज हैं। इस दौरान अश्विन ने 30 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया, जो दुनिया में छठा सर्वश्रेष्‍ठ है।

Quick Links