आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का उत्साह बहुत बढ़ चुका है क्योंकि पूर्व क्रिकेटर्स व विशेषज्ञ भारत और न्यूजीलैंड में से अपनी पसंदीदा टीम चुन रहे हैं। जहां कुछ लोगों का मानना है कि टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण न्यूजीलैंड के पास जीतने का अच्छा मौका है। इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने इस पर अपने अलग विचार रखे हैं।
मैदान के बाहर अपने सीधे बयानों के लिए मशहूर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पनेसर ने भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की। पनेसर का मानना है कि शास्त्री ने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने साथ ही कहा कि मैदान पर भले ही कप्तान विराट कोहली हो, लेकिन रवि शास्त्री की तारीफ करने की जरूरत है, जिन्होंने टीम में मजबूत मानसिकता भरी है।
एनडीटीवी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पनेसर ने कहा, 'वो रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने इस भारतीय टीम में आत्मविश्वास भरा है। एडिलेड में केवल 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में इस टीम ने जो हासिल किया है, वो चमत्कार है। भारतीय टीम ने सीरीज जीती जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने शेष सीरीज में हिस्सा नहीं लिया और टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल हुए।'
पनेसर ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में इसलिए सीरीज जीत सकी क्योंकि विराट कोहली के बीच सीरीज से लौटने के बाद भी 59 साल के रवि शास्त्री ने टीम को बहुत अच्छे से संभाला।
पनेसर का मानना है कि शास्त्री ने युवाओं में जोश भरा और उनके पिता समान भूमिका निभाई। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'शास्त्री के कारण भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी।'
दोनों टीमों के पास जीतने का अच्छा मौका: पनेसर
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा कि दोनों ही टीमों के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है।
पनेसर ने कहा, 'अगर बादल घिरे रहे तो केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन साउथैम्प्टन में ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। अगर मौसम मेहरबान रहा और मैच चौथे या पांचवें दिन तक बढ़ा तो फिर भारत के पास चैंपियनशिप जीतने का शानदार मौका है।'