"मेरे हिसाब से गेंदबाजों को बल्लेबाजों को मांकडिंग करने के लिए जरा भी नहीं सोचना चाहिए", दिग्गज भारतीय गेंदबाज का बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे अश्विन
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे अश्विन

हाल ही में क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं जिसमें मांकडिंग भी शामिल है। दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में जोस बटलर को मांकडिंग करने वाले अश्विन ने अब साथी गेंदबाजों को एक बड़ा संदेश दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि बल्लेबाज द्वारा जल्दी क्रीज छोड़ देना फेयरप्ले के खिलाफ था।

उन्होंने कहा,

पहले हमारे भारतीय क्रिकेट के लेजेंड के नाम पर इसे मांकड़ कहा जाता था, लेकिन अब इसे बदलकर रन आउट कर दिया गया है। उन्होंने पूरे कॉन्सेप्ट को बदल दिया है और अब इसे रन आउट कर दिया है। पहले गेंदबाजों द्वारा जल्दी क्रीज छोड़ रहे बल्लेबाजों को चेतावनी देने की उम्मीद की जाती थी।
youtube-cover

अश्विन ने साथी गेंदबाजों को संदेश देते हुए आगे कहा,

मेरे प्यारे साथी गेंदबाजों समझने की कोशिश करिए। नॉन-स्ट्राइकर जो एक अतिरिक्त स्टेप ले रहा है वह आपका करियर खत्म कर सकता है। यदि नॉन-स्ट्राइकर उस एक अतिरिक्त स्टेप की वजह से स्ट्राइक पर पहुंचता है तो शायद वह छक्का भी लगा सकता है। हो सकता है कि वर्तमान स्ट्राइकर आउट हो जाए। यदि आप विकेट लेंगे तो आपका करियर आगे बढ़ेगा, लेकिन यदि आप छक्का खाएंगे तो आपका करियर नीचे की ओर जा सकता है। मेरे हिसाब से गेंदबाजों को बल्लेबाजों को रन आउट करने के लिए जरा भी नहीं सोचना चाहिए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे अश्विन

अश्विन इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह उनके लिए लीग की पांचवीं फ्रेंचाइजी होगी। अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना करियर शुरु किया था और अब तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। पंजाब में तो उन्होंने कप्तानी भी की थी।

पिछले सीजन तक दिल्ली के लिए खेलने वाले अश्विन ने IPL के जरिए ही भारतीय लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापसी भी की थी और पिछले साल खेले टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now