भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा। बाकी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया (Australia) की शानदार बल्लेबाजी के आगे कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए, तो अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट प्राप्त किये। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की। लेकिन उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कैमरून ग्रीन के विकेट लेने पर मजेदार बयान दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि कैसे वह लगातार ग्रीन के खिलाफ योजना बना रहे थे। उस्मान ख्वाजा और ग्रीन के बीच हो रही बड़ी साझेदारी को तोड़ने पर भी उन्होंने अहम बात रखी। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'उनके पास खेलने की ताकत है और आप चाहेंगे कि उन्हें उन सब से दूर रखें। मैंने उनके खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला हुआ है और वहीँ से मैंने उनपर नजर रखी हुई है कि वो कैसे खेलते हैं और कैसे आगे बढ़ते हैं। इसलिए मैं इन सब चीज़ों पर ध्यान दे रहा था और कोशिश कर रहा था कि ऐसा प्लान बनाया जाए जिससे उनका ध्यान हट जाए।'
रविचंद्रन अश्विन ने आगे बताया कि, 'यह एक ऐसी पिच नहीं है, जिसपर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चले। इसलिए मैंने स्क्रेम्बेल्ड सीम और ड्रिफ्ट गेंदे ही की लेकिन वह काम नहीं करा। आप नहीं चाहते कि लेग साइड में जाती हुई गेंद पर बल्लेबाज का ग्लव्स लग जाए और आउट हो जाए लेकिन यह हो गया। लेकिन मैं अब ख़ुशी-ख़ुशी घर जा सकूँगा और अपने आप को श्रेय दे सकूँगा कि मैंने कम से कम प्लान बनाया था। आपको बता दें कि आर अश्विन ने ग्रीन को 114 रनों पर पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाते हुए मैच में वापसी करवाई। ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के बीच 208 रनों की साझेदारी हुई थी।