पहले और 100वें टेस्ट के अनोखे आंकड़ें पर रविचंद्रन अश्विन ने दी मजेदार प्रतिक्रिया, अपनी माँ को किया याद

Neeraj
रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 516 विकेट चटका चुके हैं
रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 516 विकेट चटका चुके हैं

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं, इस सीरीज में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट भी खेला, जो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही।

सीरीज का आखिरी मुकाबला धमर्शाला में खेला गया था, जो कि अश्विन का 100वां टेस्ट रहा था। उस मुकाबले में 37 वर्षीय स्पिनर ने 128 रन देकर 9 विकेट झटके थे और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। इस दौरान गौर करने वाली बात यह भी रही कि अश्विन ने जब 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, तब भी उन्होंने 128 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किये थे।

ट्विटर पर जब इस आंकड़े से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हुआ, तब अश्विन भी उस पर मजेदार प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा,

इतने वर्षों तक खेल खेलने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। केवल मेरी माँ ही ऐसी बातें कह सकती हैं।

गौरतलब है कि अश्विन ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों में 26 विकेट झटके थे। अपने दमदार प्रदर्शन दम पर उन्होंने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की थी। वहीं, अश्विन अपने 100वें टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज भी बने थे। उनसे पहले ये कारनामा स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन भी कर चुके हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में आर अश्विन पहुंचे टॉप पर

इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करने पर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में भी जबरदस्त फ़ायदा मिला है। अब वह 870 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। बुमराह को पछाड़ कर अश्विन ने पहले नंबर पर पहुंचे हैं। बुमराह अब 847 रैंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now