'वो रोहित शर्मा की तरह है', रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्‍या का सटीक हल बताया

India Training - ICC World Test Championship Final 2023
तिलक वर्मा में रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलने की क्षमता है - रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर महत्‍वपूर्ण सलाह दी है। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है।

Ad

तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और दो मुकाबलों में क्रमश: 39 व 51 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा के साथ फायदा यह है कि वो बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज हैं।

भारतीय टीम में नंबर-4 के लिए सबसे मजबूत दावेदार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को माना जा रहा है। भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम में प्रमुख खिलाड़‍ियों में रविंद्र जडेजा ही बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। इसके अलावा इशान किशन बैक-अप के रूप में देखे जा रहे हैं।

तिलम वर्मा से रविचंद्रन अश्विन काफी प्रभावित हुए और उन्‍होंने उनकी तुलना कप्‍तान रोहित शर्मा से की। अश्विन का मानना है कि वर्मा में रोहित शर्मा जैसे पुल शॉट खेलने की क्षमता है।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर सभी का ध्‍यान गया होगा। पहले टी20 इंटरनेशनल में धीमी पिच पर भी वो शानदार फॉर्म में दिखे। उनका खेल काफी हद तक रोहित शर्मा से मेल खाता है। वो पुल शॉट काफी अच्‍छी तरह खेलते हैं। आमतौर पर भारतयी बल्‍लेबाज पुल शॉट खेलने के लिए नहीं जाने जाते हैं। इस शैली को बाद बल्‍लेबाज विकसित करता है। मगर तिलक वर्मा के खेल को देखकर लगा कि उनमें पुल शॉट खेलने की नेचुरल प्रतिभा है और वो ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के जैसे गेंद को सीमा रेखा के पार भेजते हैं। कहना बहुत जल्‍दबाजी होगी, लेकिन उनकी वो पारी शानदार रही।'

अश्विन को एहसास है कि भारत तिलक वर्मा को केवल टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में आजमा रहा है। 20 साल के खिलाड़ी को आयरलैंड में मौका मिला है और फिर उन्‍हें एशिया कप में जाना है। मगर अश्विन का मानना है कि चयनकर्ता बाएं हाथ के बल्‍लेबाज होने के कारण तिलक वर्मा को विकल्‍प बना सकते हैं।

अश्विन ने हालांकि स्‍वीकार किया कि संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज की पहली पसंद है क्‍योंकि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications