भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के फेक अकाउंट के साथ मजेदार बातचीत की। यह बातचीत तब शुरू हुई, जब अश्विन अपने साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को तमिल बोलने पर उनकी खिंचाई कर रहे थे।
शनिवार, 16 मार्च को तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आर अश्विन को सम्मानित करने के लिए एक खास इवेंट रखा गया था। टेस्ट क्रिकेट में हासिल की उपलब्धियों के लिए सम्मान प्राप्त करने के लिए जडेजा ने अश्विन को बधाई देने के लिए एक वीडियो सन्देश भेजा था। इसके बाद जडेजा ने ट्वीट में अश्विन को टैग करते हुए पूछा कि उन्हें उनका तमिल में बोलना पसंद आया? अश्विन ने रिप्लाई में लिखा,
बहुत बढ़िया मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
अश्विन के इस ट्वीट पर जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट द्वारा एक टिप्पणी हुई, जिसके बाद अनुभवी ऑफ़ स्पिनर ने खुद मजेदार बातचीत शुरू कर दी। अश्विन ने जाह्नवी कपूर से उनका हाल-चाल पूछा। जब जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट ने बताया कि यह फेक अकाउंट है तो अश्विन ने रिप्लाई में लिखा कि, 'तुम्हे यह नहीं कहना चाहिए था क्योंकि वहां लिखा है कि पैरोडी है। मजा तब आता अगर यह असली अकाउंट होता।
IPL 2024 का महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।
फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई थी। आगामी सीजन में जडेजा एक बार चेन्नई की ओर से खेलते नजर आएंगे और वह प्री-ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन कर चुके हैं। दूसरी ओर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। हालाँकि, वह अभी तक अपनी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े हैं।