बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबान टीम ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत की ओर से मैच की दोनों पारियों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कुल 10 विकेट हासिल किये और मैच जिताने में उनका अहम योगदान रहा। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जडेजा मैच में अपने लाजवाब प्रदर्शन के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathon Lyon) को फॉलो किया है।
दरअसल, जडेजा ने अपनी स्टोरी में इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट लगाया है। इसमें दिख रहा है कि वह सिर्फ 1 यूजर को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'वह अपने दोस्त नाथन लायन को 24 घंटे के लिए फॉलो कर रहे हैं।' लायन ने भी जडेजा की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लगाया है। रविंद्र जडेजा के नाथन लियोन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के पीछे की वजह भी बेहद मजेदार है।
दिल्ली टेस्ट के पहली पारी के दौरान लायन ने जडेजा से कहा, 'आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। मैं आपके फॉलो बैक का इंतज़ार कर रहा हूँ। इसके साथ उन्होंने कहा कि, 'आप किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं, क्या आप मुझे फॉलो बैक करेंगे? स्टंप माइक पर दोनों के बीच हुई ये बातचीत कैद हो गई थी। इसके बाद ही रविंद्र जडेजा ने लायन को फॉलो किया।
इंजरी के बाद जडेजा ने की शानदार वापसी
पिछले साल सितम्बर में लगी चोट के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी। इस चोट की वजह से वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिये जडेजा ने टीम में वापसी की और खेले दोनों टेस्ट मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार पारियों में 17 विकेट हासिल किये हैं और बल्लेबाजी करते हुए 96 रन भी बनाये हैं।