पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में मुकाबला हुआ था तबसे लेकर अभी तक रविंद्र जडेजा के अंदर काफी सुधार हो गया है। इरफान पठान के मुताबिक रविंद्र जडेजा काफी बेहतर तरीके से रफ का प्रयोग करते हैं।
जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे। इसी वजह से अब उन्हें नागपुर टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया गया है और वो इस मुकाबले में खेल सकते हैं। जडेजा के आने से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
इरफान पठान ने रविंद्र जडेजा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान से 2017 के रविंद्र जडेजा और वर्तमान जडेजा के बीच अंतर पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
काफी बड़ा अंतर आ गया है। अब उनके अंदर काफी ज्यादा मैच्योरिटी आ गई है। उनकी बल्लेबाजी में और भी सुधार हो गया है। हमने हमेशा उनकी गेंदबाजी में कंट्रोल देखा है। उन्हें पता है कि पहले एक या दो दिन स्टंप में गेंदबाजी करनी है और जैसे ही तीसरा और चौथा दिन आता है मुझे नहीं लगता है कि जडेजा से बेहतर रफ का प्रयोग कोई कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के सामने ये एक बड़ी चुनौती होगी। जैसे ही रफ बन जाएगा जडेजा गेंदबाजी करने के लिए आतुर रहेंगे।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।