टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वेस्टइंडीज (WI vs IND) के विरुद्ध खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि, वह टेस्ट और वनडे सीरीज में खेले थे। वहीं, इस बीच जहाँ एक तरफ भारत की युवा टीम टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को चुनौती दे रही है। तो दूसरी तरफ जडेजा अपने ब्रेक को अमेरिका में एन्जॉय कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दरअसल, 5 अगस्त शनिवार को बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। तस्वीरों में जडेजा शाम के समय अमेरिका की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ऑरेंज रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है, जबकि पैरों में सफेद जूते और सिर पर टोपी पहनी है। फैंस को जडेजा का ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
रविंद्र जडेजा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
कैज़ुअल वाइब्स।
गौरतलब है कि कैरेबियाई टीम के विरुद्ध खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जड्डू का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने सीरीज में कुल 7 विकेट हासिल किये थे और बल्ले के साथ 98 रनों का योगदान भी दिया था। हालाँकि, वनडे सीरीज में जडेजा लय में नहीं नजर आये और वह तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे और बल्लेबाजी में 34 रन बनाने में सफल हुए थे।
34 वर्षीय जडेजा अब एशिया कप 2023 के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। भारतीय टीम 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज करेगी। इससे पहले जडेजा खुद को रिफ्रेश करने के लिए अमेरिका में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं।