रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के साथ एक फोटो शेयर किया है। भारतीय ऑलराउंडर ने फैंस से पूछा कि आप इस फोटो के हिसाब से अपना कैप्‍शन लिखे। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं।पिछले महीने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एमएस धोनी की कप्‍तानी में रविंद्र जडेजा ने मैच खेले थे। जडेजा और धोनी के बीच बहुत मजबूत रिश्‍ता है। जडेजा को इंग्‍लैंड दौरे पर जाने से पहले माही की याद सताई और उन्‍होंने पहले के इंग्‍लैंड दौरे पर धोनी के साथ की फोटो शेयर की।Imagine your own caption 🤔 #throwback #englandtour pic.twitter.com/lzGqkV9GVG— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 26, 2021उल्‍लेखनीय है कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली भी इस फोटो में पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने इस फोटो पर शानदार कैप्‍शन लिखे हैं। कुछ लोगों ने क्रिकेट में इन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ त्रिमूर्ति में से एक करार दिया।जडेजा-धोनी के बीच 2019 विश्‍व कप की यादगार साझेदारीभारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 2019 विश्‍व कप का सेमीफाइनल एमएस धोनी का आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला था। धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ उस मैच में शानदार साझेदारी की थी।दोनों भारतीय बल्‍लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 116 रन की शतकीयय साझेदारी की थी। इससे मदद से भारतीय टीम ने मैच में जोरदार वापसी की थी। दुर्भाग्‍यवश न्‍यूजीलैंड ने जडेजा और धोनी को आउट करके 18 रन से मुकाबला जीता था।रविंद्र जडेजा जल्‍द ही एक्‍शन में नजर आएंगे। उम्‍मीद है कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जडेजा को प्‍लेइंग XI में जगह मिलेगी और वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने को बेताब रहेंगे। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्‍प्‍टन में 18 जून से शुरू होगा।याद दिला दें कि रविंद्र जडेजा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शामिल नहीं हुए थे। जडेजा ने आईपीएल 2021 से क्रिकेट एक्‍शन में वापसी की और दमदार प्रदर्शन किया। उम्‍मीद है कि जडेजा इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके टीम को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।