सीएसके के '10 ईयर ऑफ सुपर जड्डू' पोस्‍ट पर रविंद्र जडेजा ने दिया दिलचस्‍प जवाब

रविंद्र जडेजा 2012 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से जुड़े थे
रविंद्र जडेजा 2012 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से जुड़े थे

दिग्‍गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चार बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के साथ 10 सीजन पूरे कर लिए हैं। येलो ब्रिगेड के साथ एक दशक पूरा करने के मौके पर फ्रेंचाइजी ने सौराष्‍ट्र के ऑलराउंडर के लिए विशेष पोस्‍ट किया।

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर दो फोटो शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्‍शन लिखा, '10 ईयर्स ऑफ सुपर जड्डू।'

भारतीय ऑलराउंडर ने जल्‍द ही इस पोस्‍ट पर दिलचस्‍प जवाब दिया और सुपर किंग्‍स का अगले 10 साल प्रतिनिधित्‍व करने की मंशा स्‍पष्‍ट की। रविंद्र जडेजा ने जवाब दिया, '10 साल और।'

बता दें कि जडेजा 2012 से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने 2008 और 2009 में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था। वह 2010 आईपीएल में अनुबंध की अनियमितताओं के कारण हिस्‍सा नहीं ले सके थे। फिर 2011 आईपीएल में उन्‍होंने कोच्चि टसकर्स का प्रतिनिधित्‍व किया।

इसके बाद 2012 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जडेजा को अपने साथ जोड़ा। तब से जडेजा सीएसके का प्रमुख हिस्‍सा बने हुए हैं। हालांकि, जब मैच फिक्सिंग आरोपों के कारण सीएसके दो साल के लिए निलंबित हुई थी तब जडेजा ने आईपीएल 2016 और 17 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्‍व किया था।

जडेजा ने 200 आईपीएल मैचों में 2386 रन बनाए और 127 विकेट लिए हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए ऑलराउंडर ने 88 पारियों में 1324 रन बनाए और 100 विकेट लिए हैं।

सीएसके ने जडेजा को रिटेन किया

गत चैंपियन सीएसके ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए रविंद्र जडेजा को पहली पसंद के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। जडेजा को 16 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया जबकि एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपए में रोका गया।

मोइन अली और रुतुराज गायकवाड़ को क्रमश: 8 व 6 करोड़ रुपए में सीएसके ने रिटेन किया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल 2022 नीलामी में 48 करोड़ रुपए के पर्स के साथ आएगी और उसे इतने में 21 खिलाड़‍ियों को अपने साथ जोड़ना है। इस साल आईपीएल नीलामी दो दिन के लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel