वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब को अपने कर लिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को को 444 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर आलआउट हो गई और आईसीसी का यह खिताबी मुकाबला हार गई। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा है।
रवींद्र जडेजा ने फैंस को कहा शुक्रिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया समेत पूरा भारत निराश है। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में जडेजा ने फैंस को शुक्रिया कहा है। जडेजा ने कहा कि ‘सभी भारतीय फैंस के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया हम और मजबूत होकर वापस आएंगे’। रवींद्र जडेजा ने यह इंस्टाग्राम स्टोरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त के बाद किया है। जडेजा ने अपने पोस्ट से फैंस के मन में फैली निराशा को दूर करने का प्रयास किया है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन नपातुला रहा। उन्होंने गेंदबाजी में इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो जडेजा ने पहली पारी में 48 रन बनाए थे। हालांकि वह दूसरी पारी बल्लेबाजी के दौरान खाता भी नहीं खोल पाए थे और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए थे। गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को साल 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल का मुकाबला गंवाना पड़ा था।