इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा के साथ आशापुरा माँ के दर्शन, सामने आई तस्वीर

Neeraj
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले छह टेस्ट में 29 विकेट लिए हैं
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले छह टेस्ट में 29 विकेट लिए हैं

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों ब्रेक पर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। जडेजा को अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। 35 वर्षीय क्रिकेटर अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, जिसका आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मैचों की लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें जडेजा का नाम भी शामिल है।

शनिवार को रिवाबा जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में वो और रविंद्र जडेजा के साथ माँ आशापुरा के मंदिर में उनके दर्शन करने पहुंचे हैं। बता दें कि ये मंदिर गुजरात के कच्छ में हैं और ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हर इच्छा पूरी होती है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

गौरलतब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली टीम चुनी है, जिसमें चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। वहीं, चार तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में जगह दी गई हैं। 2021 में जब इंग्लिश टीम भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी, तब जडेजा अंगूठे की इंजरी की चलते उस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में जड्डू का रिकॉर्ड घरेलू सरजमीं पर काफी शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने भारत में छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें जडेजा ने 29 विकेट हासिल किये हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Quick Links