वेस्टइंडीज दौरे से पहले रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा के साथ आशापुरा माँ के किये दर्शन, सामने आई तस्वीरें 

रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान
रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक महीने का ब्रेक मिला है। टीम इंडिया अब अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) का दौरा करेगी। जहाँ दोनों देश तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलेंगी। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी पत्नी रिवाबा के साथ मिलकर माँ आशापुरा के दर्शन किये जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Ad

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की थी। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी इसमें शामिल है। जडेजा पिछले काफी दिनों से अपने परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फार्म हाउस पर भी कुछ समय बिताया जिसकी तस्वीरें वह निरंतर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। तस्वीरों में उनको कई बार घुड़सवारी करते हुए देखा गया था।

28 जून, बुधवार को रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कच्छ के मशहूर माँ आशापुरा के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस जोड़ी ने मंदिर में पूजा करने के बाद माथा टेका। मंदिर से एक तस्वीर जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

मेरा आस्था, मेरी ताकत और मेरा विश्वास।
Ad

वहीं, रिवाबा ने भी दर्शन करने के बाद अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये शेयर की हैं जिसपर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं पोस्ट को खूब लाइक्स मिल रहे हैं।

रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान जड्डू ने 2706 रन बनाए हैं। जडेजा ने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में वो 268 विकेट भी चटका चुके हैं। जडेजा ने भारत के लिए 174 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 2526 रन बनाए हैं। इसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में जडेजा के नाम 191 विकेट दर्ज हैं। टी20 में जडेजा ने खेले 64 मैचों में 457 रन बनाने के साथ 51 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications