80 के दशक में कैसे दिखते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी, मजेदार फोटोज सामने आए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की दोबारा शुरूआत कुछ समय में होने वाली है। हालांकि, फ्रेंचाइजी अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इंस्‍टाग्राम पर फैंस को चौंकाते हुए अपने स्‍टार खिलाड़‍ियों के 80 के दशक के लुक को सामने लेकर आए हैं। आरसीबी ने कल्‍पना की है कि उनके स्‍टार अगर 80 के दशक में खेल रहे होते तो कैसे दिखते।

आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पांच खिलाड़‍ियों- ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और मोहम्‍मद सिराज के फोटो पोस्‍ट किए और सभी के लुक एकदम अलग नजर आ रहे हैं। खिलाड़‍ियों के बाल, मूछें और दाढ़ी को इस तरह बनाया गया है, जैसे 80 के दशक में क्रिकेटर्स रखा करते थे।

आप यहां आरसीबी का पोस्‍ट देख सकते हैं:

आईपीएल 2021 में आरसीबी का प्रदर्शन

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निलंबित आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। कोविड-19 के विभिन्‍न मामले सामने आने के बाद आईपीएल-14 को अनिश्चित काल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया था।

आरसीबी ने 7 में से पांच मैच जीते थे और वह आईपीएल की अंक तालिका में दिल्‍ली कैपिटल्‍स व चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बाद तीसरे स्‍थान पर रही। ग्‍लेन मैक्‍सवेल और काइल जेमिसन के शामिल होने के बाद आरसीबी के प्रदर्शन में काफी सकारात्‍मक सुधार दिखा। दोनों ही खिलाड़‍ियों ने बल्‍ले व गेंद से दमदार प्रदर्शन किया।

मैक्‍सवेल ने सात मैचों में 223 रन बनाए जबकि हर्षल पटेल ने 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखी। अब यह समय ही बताएगा कि आरसीबी की टीम पहली बार आईपीएल‍ खिताब जीतने में कामयाब होगी या नहीं।

आईपीएल 2021 अपडेट

आईपीएल 2021 में 60 में से केवल 29 मैच खेले गए थे, जिसके बाद टूर्नामेंट स्‍थगित कर दिया गया था। शेष आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्‍टूबर के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई इसके अलावा अगले एडिशन में दो नई फ्रेंचाइजी जोड़ने की संभावनाओं पर ध्‍यान दे रहा है।

बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, 'हम अगले साल दो फ्रेंचाइजी को जोड़ने पर ध्‍यान दे रहे हैं, लेकिन हमें बाजार और देश के हालातों पर भी नजर रखनी होगी। हम समयसीमा की गारंटी नहीं दे सकते हैं क्‍योंकि हमें कई चीजों पर ध्‍यान देना है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel