RCB की महिला टीम ने किया अभ्यास, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी समेत सभी खिलाड़ी आये नजर

Rahul
Photo Courtesy : RCB Instagram Snapshots
Photo Courtesy : RCB Instagram Snapshots

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की महिला टीम रविवार, 5 मार्च को ब्रेबोर्न के क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया मैदान पर होने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले कड़ा अभ्यास करती हुई नजर आई है। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत आज से हो रही है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत कल से करेगी। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, 'फुल स्क्वाड के साथ अभ्यास और हम WPL के लिए रेडी हैं।'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था और अब टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। इसके साथ ही टीम में न्यूज़ीलैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन, ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी, इंग्लैंड की अनुभवी कप्तान हीथर नाइट और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डैन वैन निकार्क शामिल है साथ ही युवा खिलाड़ियों में ऋचा घोष भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करती हुई नजर आएँगी।

RCB के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट माइक हेसन ने विदेशी खिलाड़ियों पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

माइक हेसन ने WPL 2023 के लिए टीम में छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए ख़ुशी व्यक्त की है। RCB के क्रिकेट निदेशक ने माइक हेसन ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मुझे लगता है कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सभी छह खिलाड़ी किसी न किसी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि हमें छह उच्च गुणवत्ता वाले विदेशी खिलाड़ी मिले हैं। आपको बता दें कि बैंगलोर में विदेशी खिलाड़ियों में एलिस पेरी, हीथर नाइट, डैन वैन निकार्क, सोफी डिवाइन, मेगन शूट और एरिन बर्न्स शामिल है।

Quick Links

Edited by Rahul