MS Dhoni Handshake Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हुए अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का खेल दिखाते हुए पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। सीएसके पर जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। हालांकि मैच में जीत के बाद एक खास घटना घटी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।धोनी ने नहीं मिलाया आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद मैदान पर हाथ मिलाने के लिए सीएसके की तरफ से मैदान पर सबसे आगे जाते नजर आते हैं। हालांकि उस दौरान आरसीबी की टीम जश्न मना रही थी और ऐसे में धोनी ने वहां इंतजार नहीं किया और आरसीबी की पूरी टीम से हाथ नहीं मिलाया। धोनी बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। माही ने हालांकि आरसीबी के डग आउट में मौजूद कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाया और फिर ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए। महेंद सिंह धोनी के हाथ ना मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस घटना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर आरसीबी के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी है। माइकल वॉन ने कहा कि ‘अगर ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच है और ऐसा होता है कि वह कभी नहीं खेलेंगे तो उस महान खिलाड़ी का विकेट गिरने के बाद आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को उनसे हाथ मिलाना चाहिए था। इतना ही नहीं धोनी का विकेट गिरने पर उन्हें जश्न भी नहीं मनाना चाहिए था।’ View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जब तक क्रीज पर बने हुए थे सीएसके की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी हुई थी। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में 13 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली।