भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अहम खुलासे किये है। दिनेश कार्तिक के अनुसार विराट कोहली एक भावुक और ध्यान रखने वाले व्यक्ति है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मौजूदा सुपरस्टार विराट कोहली को जमीन से जुड़ना आता है यानी वह स्टारडम में खोये नहीं रहते, फिर चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के साथ टीम इंडिया (Team India) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में समय बिताया है और अभी भी दोनों खिलाड़ी आगामी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा है कि, 'मेरा कोहली के साथ एक अच्छा तालमेल हैं और मैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता हूं। जिस तरह से वह अभी स्थिति को संभाले हुए है, उसके लिए उन्हें बहुत सारा श्रेय मिलना चाहिए। क्योंकि उनके चेहरे पर अभी भी मुस्कान रहती है और मैं उन्हें इसके लिए बहुत सम्मान देता हूं। उन्हें दुनिया से जो प्यार और स्नेह मिल रहा है, वह इसके हकदार हैं और उन्हें अच्छे मूड में देखकर अच्छा लगता है। वह एक बहुत ही भावुक, देखभाल करने वाले और प्रतिक्रियाशील व्यक्ति है।'
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की महानता और क्रिकेट पर किये गए राज को लेकर आगे कहा कि, 'उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बहुत कुछ हासिल किया है और पिछले 10 वर्षों से उन्होंने टीम को आगे बढ़ाया है। खेल में उनकी निरंतरता और महारत मुझे नहीं लगता कि किसी ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत लंबे समय तक हासिल की होगी, लगभग एक दशक तक उनका वर्चस्व बना रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज के पहले तीन मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।