रिकी पोंटिंग ने ICC को दी बड़ी सलाह, कहा - टेस्ट क्रिकेट खेलने पर खिलाड़ियों को अच्छी पेमेंट मिले

Australia v West Indies - Second Test: Day 1
Ricky Ponting, Former Australian Cricketer (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को यह सुनिश्चित करने में भूमिका निभानी चाहिए कि टेस्ट खेलने वाले छोटे देशों के खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में उचित पेमेंट यानी भुगतान मिले। पोंटिंग ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ियों का उदाहरण दिया, जो वित्तीय कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय मैचों से ज्यादा फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने का चयन करते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ओवल में सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) से पहले आईसीसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पोंटिंग से पूछा गया कि युवा खिलाड़ी टी20 लीग के इस युग में पांच दिवसीय मैच खेलना चाहते हैं या नहीं?

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने पर रिकी पोंटिंग ने दी अपनी राय

इस पर रिकी पोंटिंग ने कहा, "इस सवाल का अलग-अलग देशों में अलग-अलग जवाब है। उदाहरण के लिए कैरेबियन में युवाओं को तैयार करना कठिन होता जा रहा है, जिनका टेस्ट क्रिकेट खेलना एक सपना होता है और वो खेलना चाहते हैं। कुछ फ्रेंचाइजी लीगों की तुलना में कैरेबियन में उनका पेमेंट सिस्टम मैच नहीं करता है। ऐसा ही हाल श्रीलंका और बांग्लादेश का भी है।"

पोंटिंग ने कहा कि, "इस समस्या के समाधान के लिए आईसीसी के भीतर बातचीत चल रही है। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है। यहां अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने पर अच्छा भुगतान किया जाता है और अधिकांश खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलने की ख्वाहिश रखते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वेस्टइंडीज जैसे देशों के बारे में कहा कि, "इन अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए आईसीसी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए, जो अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्हें थोड़ी ज्यादा पेमेंट मिल सके।"

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, "यह एक ऐसी बात है, जिसके बारे में आईसीसी में काफी हाई लेवल पर बात की गई है, लेकिन भारत में मुझे यह महसूस हो रहा है कि इनमें से अधिकांश युवा खिलाड़ी बैगी ब्लू कैप पहनने की इच्छा रखते हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही है।"

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग पिछले करीब दो महीने से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हुए थे। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का सफर अब खत्म हो चुका है क्योंकि वो लीग स्टेज से ही बाहर हो चुकी है। अब रिकी पोंटिंग समेत दुनियाभर की नजर 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर है।

Quick Links

Edited by Rahul