ऋषभ पंत ट्रेनिंग सेशन में कड़ी मेहनत करते आये नजर, वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा जबरदस्त कैप्शन

Neeraj
Photo Courtesy: Rishabh Pant Instagram
Photo Courtesy: Rishabh Pant Instagram

इस बार वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारतीय सरजमीं पर हो रहा है। टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले संस्करण में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस रोल को निभाया था, जो चोटिल होने की वजह से इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए। हालाँकि, इस दौरान वह टीम में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।

बता दें कि बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज पंत पिछले 10 महीनों से एक्शन से दूर हैं। वह इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए आपको ईमानदारी से मेहनत करनी होती है।

पंत के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कमेंट में लिखा, 'इसने मेरा दिन बना दिया।'

गौरतलब है कि ऋषभ पंत पिछले वर्ष दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वह दिल्ली से रुड़की खुद कार ड्राइव करके अपने परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट करने के लिए घर वापस जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने की वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठे थे और कार डिवाइडर से जाकर टकराई थी।

इसके बाद, कार में आग लग गई थी और पंत ने किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई थी। एक्सीडेंट के बाद, से पंत बीसीसीआई के डॉक्टरों की देखरेख में एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हालाँकि, मैदान पर वापसी करने में उन्हें अभी काफी समय लगेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now