"भारतीय टीम थोड़ी घबराई हुई है", ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत ने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में आईसीसी खिताब के सूखे को खत्‍म कर पाएगी
ऋषभ पंत ने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में आईसीसी खिताब के सूखे को खत्‍म कर पाएगी

भारतीय टीम (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को कहा कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया थोड़ी घबराई हुई है। याद दिला दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप के पिछले एडिशन में भारतीय टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा।

ऋषभ पंत ने एक इवेंट के इतर कहा, 'विश्‍व कप पास में है और पूरी टीम थोड़ी घबराई हुई है। मगर उसी समय एक टीम के रूप में हम अपना 100 प्रतिशत देना पसंद करते हैं और अपनी प्रक्रिया पर ध्‍यान देते हैं। यही एकमात्र चीज हम कर सकते हैं।'

भारत ने 2013 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस सूखे को खत्‍म करने के लिए बेकरार है।

पंत ने कहा, 'उम्‍मीद है कि हम फाइनल में पहुंचे और टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ करें। भारतीय टीम का हिस्‍सा होने के नाते हमें बहुत अच्‍छा लगेगा कि ऑस्‍ट्रेलिया में हमें ज्‍यादा से ज्‍यादा समर्थक मिले। हर एक फैन की आवाज हमारे लिए मायने रखती है। इससे हमें विश्‍वास मिलता है कि हम जीत सकते हैं।'

ऋषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर विश्‍वास से भरे होंगे। पंत ने भारतीय टीम को टेस्‍ट सीरीज में ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई थी।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे 2020-21 की अपनी आखिरी दो टेस्‍ट की पारियों को याद करते हुए कहा, 'यह मेरे क्रिकेट करियर की सबसे पसंदीदा पारियों में से एक रही हैं। मैं खुश हूं कि उस दिन अपनी टीम को जीत दिला सका और शानदार टेस्‍ट मैच के साथ हमने सीरीज जीती।'

पंत ने आइकॉनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तारीफ की भी, जो टी20 वर्ल्‍ड कप में बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले की मेजबानी करेगा। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से वहां शानदार माहौल होगा। एमसीजी में खेलना शानदार होगा क्‍योंकि यह दुनिया के सबसे आइकॉनिक स्‍टेडियम में से एक है। वहां भारतीय दर्शक हमारे लिए शानदार रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now