टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की है और उन्होंने युवा क्रिकेटर की तुलना रैपर बादशाह से की है।
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों इस समय इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 4 अगस्त से शुरू होगा।
रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषभ पंत का फोटो पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'यहां हमारा अपना बादशाह है।'
भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने इस पर कमेंट किया, 'हमारे बहुत अपने चाचा नेहरू।' केदार जाधव ने पंत की टी-शर्ट पर बने गुलाब के संबंध में अपना कमेंट किया है।
बहरहाल, भारतीय टीम ने डरहम छोड़ दिया है और पहले टेस्ट की तैयारी के लिए नॉटिघंम पहुंच गई है। भारत ने डरहम में काउंटी सेलेक्ट XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था।
पंत और ठाकुर की टीम के बीच हुआ मुकाबला
हाल ही में ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की टीम के बीच अनोखा फिटनेस ड्रिल हुआ था। दो टीमें बनीं, स्क्वाड के सदस्यों को रग्बी स्टाइल में एक-दूसरे को गेंद पास करना थी, जिसमें काफी रनिंग, हैंड-आई कॉर्डिनेशन और टीमवर्क शामिल था। बीसीसीआई ने इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ड्रिल के बारे में थोड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'हमें एक हाथ से गेंद पकड़ना है और दूसरे हाथ से उसे थ्रो करना है। अगर आपको तब छू लिया गया तो आप आउट हो गए। आपको सात पास में गेंद को बीच में रखे कोन के बीचो-बीच रखना है।'
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल की शुरूआत भी होगी।
- पहला टेस्ट : 4-8 अगस्त, ट्रेंटब्रिज
- दूसरा टेस्ट: 12-16 अगस्त, लॉर्ड्स
- तीसरा टेस्ट: 25-29 अगस्त, हेडिंग्ले
- चौथा टेस्ट : 2-6 सितंबर, केनिंगटन ओवल
- पांचवां टेस्ट : 10-14 सितंबर, ओल्ड ट्रैफर्ड