Rohit Sharma on New York Stadium: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होगा, जिसकी शुरुआत 2 जून से होगी। पहले मैच में यूएसए और कनाडा एक बीच भिड़ंत होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जो कि न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। न्यूयॉर्क का यह स्टेडियम पिछले 3 महीनों के भीतर तैयार किया गया है। इस मैदान पर पहला मैच खेलने को लेकर भारतीय कप्तान काफी उत्साहित हैं।
स्टेडियम के माहौल को महसूस करने के लिए बेताब हूँ- रोहित शर्मा
टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 1 जून को अभ्यास मुकाबला भी खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान न्यूयॉर्क के इस नवनिर्मित स्टेडियम पहुंचे और टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ NBA ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आये।
स्टेडियम की खूबसूरती देखकर हिटमैन भी काफी हैरान नजर आये और उन्होंने इस साहसिक प्रोजेक्ट को पूरा करने वालों को सलाम किया। मैदान को लेकर रोहित ने कहा, 'यह खूबसूरत लग रहा है। यह काफी खुला मैदान है। जब हम यहां आएंगे और अपना पहला मैच खेलेंगे, तो मैं स्टेडियम के माहौल को महसूस करने के लिए बेताब हूं। यह अच्छी क्षमता वाला है। उम्मीद है कि यह अच्छा होगा।'
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि हम टूर्नामेंट से पहले परिस्थितियों को समझना चाहते हैं, क्योंकि हम पहले कभी यहां नहीं आए हैं। हम परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, 5 जून को जब हम अपना पहला मैच खेलेंगे तो हम परिस्थितियों के हिसाब से ढल जाएंगे। मैदान, पिच और इस तरह की चीजों को समझने के बाद लय को हसिल करने की जरूरत होगी।
रोहित ने आगे कहा, 'न्यूयॉर्क में लोग वर्ल्ड कप देखने के लिए बहुत इच्छुक होंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप पहली बार यहां हो रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि विभिन्न टीमों के सभी फैंस काफी उत्साहित हैं और इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और साथ ही में खिलाड़ी भी इवेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'