"ये खराब फैसला..", रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर भड़का दिग्गज; टीम मैनेजमेंट पर साधा निशाना

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Navjot Singh Sidhu reacts on Rohit Sharma out of Sydney test: सिडनी में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरी तो रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे। रोहित के इस मैच से बाहर रहने की खबर मैच से एक दिन पहले ही आ गई थी। जब रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए उतरे तभी से ही फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी रोहित के बाहर रहने पर प्रतिक्रिया दी है और इस फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है।

Ad

सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "बड़ी अजीब बात है कि आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर बिठा दिया गया है। सोचने वाली बात है कि पहली बार भारतीय क्रिकेट में ऐसा हुआ है कि कप्तान बाहर बैठा है। या तो आप कप्तान बनाइए ही मत। एक ऐसे खिलाड़ी को जिसने भारतीय क्रिकेट की इतनी सेवा की है फिर उसका फॉर्म गलत है या नहीं है इससे फर्क नहीं पड़ता है। कप्तान के पास यह विकल्प नहीं है कि वह टीम के हित के लिए बाहर बैठ जाए। इससे गलत संदेश जाता है। चाहे वह खुद बाहर बैठे हों या आपने उन्हें बैठाया हो मैनेजमेंट कप्तान को बाहर बैठने का विकल्प नहीं दे सकती है। वह कप्तान जिसने टीम बनाई हो, जिसने विश्वास जताया हो, जिसने छोटे खिलाड़ियों को हमेशा मार्गदर्शन देकर इज्जत कमाई हो। यह बहुत सम्मान वाला इज्जतदार आदमी है। भाई यह गलत निर्णय है।"

रोहित शर्मा पर लगातार बढ़ रहा था दबाव

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बना पाने वाले रोहित कप्तानी में भी लगातार फेल हो रहे थे और उन पर दबाव बढ़ रहा था। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी अंतिम टेस्ट से पहले काफी सख्त दिखाई दिए। रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने की बातें चल ही रही थीं कि मैच की पूर्वसंध्या पर ही यह कंफर्म हो गया कि रोहित ने खुद इस मैच में नहीं खेलने का फैसला लिया है।

सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे बुमराह और इस मैच में हिस्सा ले रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी रोहित के खुद ही मैच से बाहर होने की बात कही है। अब देखना होगा कि रोहित का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य क्या होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications