'मुझे नहीं पता था कि 7.5 लाख डॉलर कितने होते है', रोहित शर्मा ने पहले आईपीएल का मजेदार किस्सा सुनाया

Deccan Chargers v Kolkata Knight Riders - IPL T20
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी को 10 साल पूरे होने जा रहे है

IPL 2023 की शुरूआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है इस बड़े टी20 टूर्नामेंट के लिए खूब प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमें सभी चाहिते सुपरस्टार क्रिकेटर्स आईपीएल को लेकर मजेदार किस्से सुनाते हुए नजर आये। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपने प्रथम आईपीएल को याद किया और उसमें मिली धनराशि को लेकर हैरान करने वाला किस्सा बताया है।

Ad

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया और उस समय 20 वर्षीय रोहित शर्मा को हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी की टीम डेकन चार्जर्स ने हिटमैन को 7.5 लाख डॉलर में खरीदा था, जो भारतीय रुपए में 4.8 करोड़ की राशि थी। रोहित शर्मा ने डेकन चार्जर्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। उन्होंने तीन सीजन खेलते हुए उनके लिए 1170 रन बनाये और जबकि 2009 में वह खिताबी जीत का हिस्सा भी रहे थे। लेकिन साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर लिया। उसके बाद से वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए है। उनके नेतृत्व में मुंबई ने 5 बार ख़िताब को अपने नाम किया।

रोहित शर्मा ने अपने पहले आईपीएल के मजेदार किस्से को लेकर बोला कि, 'पहले तो मुझे मालूम ही नहीं था कि 7.5 लाख डॉलर कितना होता है। ऑक्शन जैसा इवेंट हमारे लिए कभी नहीं हुआ था और न ही हमने देखा था। जब मैं खरीदा गया तो एक ही बात सोच रहा था कि मुझे कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए और यह मेरा प्लान था जो मैं पूरा करने का सोच रहा था। मैं उस समय केवल 20 साल का था।' आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी को 10 साल पूरे होने जा रहे है। उन्होंने पहली बार मुंबई के लिए 2013 में कप्तानी की थी जिसके बाद से इतिहास बनते चले गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications