टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा के बीच तकरार की सुर्खियां चर्चा का केंद्र बनी रही। इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने से लेकर टीम इंडिया के दो गुटों तक बटने की खबरें मीडिया के गलियारों में घूमती रही। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने कई बार लोगों को गलत साबित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी यह सुर्खियां आए दिन देखने को मिली कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच वास्तिवक रिश्ता कैसा है, इसका खुलासा हिटमैन के बचपन के कोच दिनेश लाड ने किया। लाड ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुझे तो नहीं लगता कि कोहली-शर्मा के बीच कोई विवाद है। दोनों ने हमेशा देशसेवा की है और दोनों ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम मुकाबला जीत पा रही है।
दरअसल, दिनेश लाड से पूछा गया कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न घरेलू सीमित ओवर सीरीज के दौरान ऐसे नजारे देखने को मिले कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे के कंधें में हाथ डाले घूम रहे हैं, रवि शास्त्री के साथ दोनों का तालमेल बेहतरीन नजर आया। दोनों ने मैदान में ड्रिंक्स एक्सचेंज की। इस पर आपकी क्या राय है।
इसका जवाब देते हुए दिनेश लाड ने कहा, 'देखिए यह खबरें फैलाई गईं थीं कि दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं है। मुझे तो कभी महसूस नहीं हुआ कि इन दोनों के बीच किसी प्रकार की तकरार है। अगर टीम को जिताना है तो खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होना चाहिए। इन दोनों के बीच मुझे अच्छा तालमेल हमेशा नजर आया। दोनों देश सेवा कर रहे हैं। हमारे देखने में आया कि जब दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो टीम मुश्किल में फंस जाती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, दोनों में से कोई चले या फिर दोनों बढ़िया खेलें तो टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है। दोनों खिलाड़ी इस समय देश की सेवा कर रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है, तो मुझे नहीं लगता कि इनमें किसी प्रकार की तकरार है।'
रोहित शर्मा ने टेस्ट में पहले की गलतियां
दिनेश लाड से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा के टेस्ट और वनडे शतकों में बड़ा फर्क है, जबकि वह विराट कोहली के बराबर या उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं, तो इस पर आप क्या कहेंगे। इस पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कहा, 'जी हां, रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत में गलतियां की। वह 40-50 रन बनाने के बाद अपना विकेट फेंक कर आ जाते थे। लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट में फर्क है।'
उन्होंने आगे कहा, 'लाल गेंद में आपको गेंद को आगे तक लेकर जाना पड़ता है। लाल गेंद में आपको दिशा अच्छे से दिखाना पड़ती है। रोहित शर्मा ने बेशक शुरूआत में गलतियां की, लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि वो कोई गलती कर रहे हैं। वह खुद इस फर्क को अच्छे से समझ चुके हैं और उसी हिसाब से अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं।'